ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नेस लाबुछेन ने एडिलेड के मैदान पर विंडीज टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन एक और शतक जड़ दिया है।
अब एक और शतक जडऩे के साथ लगातार तीन पारियों में तीन शतक उनके नाम हो गए हैं। बहरहाल, लाबुछेन ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से यह शतक बनाया। उनके साथ बल्लेबाज ट्रेविस हेड विकेट पर बने हुए थे।
टेस्ट करियर में लाबुछेन का यह 10वां शतक है। इसी के साथ उनकी औसत भी 60 से ऊपर बरकरार है। 3 हजार रन बनाने के भी करीब हैं। मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए सधी हुई शुरूआत की थी। डेविड वॉर्नर और उसमान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। वॉर्नर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
उसमान ख्वाजा ने 129 गेंदों में 62 रनों का योगदान दिया। स्मिथ को जेसन होल्डर ने अपनी ही गेंद पर लपका। लेकिन इसके बाद लाबुछेन ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया और 250 रन पार ले गए।