शादियों सीजन में सोना खरीदारी का प्लान कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। सोने की कीमत में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन पीली धातू के दामों में तेजी दर्ज की गई है।
गुरुवार को सोना 197 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 640 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस तेजी के बाद गुरुवार को सोना करीब 53800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65400 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई।
गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 640 रुपये की तेजी के साथ 65358 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 70 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 64718 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा
23 कैरेट वाला सोना 197 रुपया महंगा होकर 53565 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 181 रुपया महंगा होकर 49263 रुपये, 18 कैरेट वाला महंगा 148 रुपया महंगा होकर 40335 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 115 रुपये महंगा होकर 31461 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2420 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 14622 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।