फोटो: – मुक्केबाज मैरी कम के साथ डीपीएस के चेयरमैन विवेक यादव
इटावा 9 दिसंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा में18 दिसंबर को देश की लब्ध प्रतिष्ठित मुक्केबाज “एमसी मैरी कॉम” पधार रही है ,उनका स्कूल प्रशासन की ओर
से सम्मान किया जायेगा। डीपीएस स्कूल ने उन्हें अपने स्कूल के छात्र छात्राओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए ‘एनुअल स्पोर्ट्स डे’ पर बुलाया है।
मैरी कॉम देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री, खेल रत्न, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कारों से सम्मानित है ही, वह ओलंपिक और राष्ट्रमंडल पदक विजेता भी हैं।
छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन रहने के साथ ही, उन्होंने पूर्व सांसद राज्य सभा के रूप में देश की बड़ी संसद में भी कार्य करने का अवसर प्राप्त किया है।
वह डीपीएस, इटावा में 18 दिसंबर को वार्षिक खेलकूद दिवस (एनुअल स्पोर्ट्स डे) के अवसर पर आकर न केवल गौरवान्वित करेंगी, बल्कि उनसे मिलकर स्कूल के बच्चे उनकी तरह बनने और भारत के लिये मैडल लाने के लिए प्रेरित होंगे I
डीपीएस इटावा के चेयरमैन विवेक यादव ने यह जानकारी देते बताया है कि हम सब इटावा में भारत की सर्वकालीन इस महान खेल हस्ती की मेजबानी करके गौरवान्वित महसूस करेंगे।
*वेदव्रत गुप्ता