Sunday , October 27 2024

स्टेट लेबिल विज्ञान प्रदर्शनी में हिंदू विद्यालय के छात्र और शिक्षक का चयन

फोटो. चयनित छात्र अध्यापक को सम्मानित करते राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद

जसवंतनगर(इटावा). राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज द्वारा बीएनएसडी शिक्षा निकेतन कानपुर में आयोजित 50 वी, जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी की मंडलीय प्रतियोगिता मैं हिंदू विद्यालय जसवंतनगर के कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग के छात्र अभय कुमार को दिव्यांग जनों की दिनचर्या को आसान बनाने की उपयोगी ‘वैशाखी’ के अविष्कार, जिसमें बारिश से बचने, घंटी, प्रकाश ,बैठने की फोल्डेड सीट आदि सुविधा देने तथा भौतिकी विज्ञान प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव को बोतल में भरी हुई हवा को दबाकर कागज के रॉकेट को दूर आसमान में प्रक्षेपित करने का नवाचार, रॉकेट लॉन्चर बनाने के लिए चयनित किया गया गया है। यह लॉन्चर दिवाली पर बच्चों के लिए पर्यावरण अनुकूलन होगा। इन अविष्कारों के लिए इन्हे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।है।

मंडलीय प्रतियोगिता में कानपुर, कन्नौज, इटावा औरैया समेत 7 जिलों के के छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया गया।

हिंदू विद्यालय के भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप यादव व छात्र अभय कुमार प्रथम स्थान पर रहे। 12 दिसंबर को रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ मैं होने वाली चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ये भाग लेंगे।

हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर के राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव समेत समस्त शिक्षकों आदि ने।दोनो को सम्मानित किया है।l जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला विज्ञान क्लब समन्वयक डॉ मुकेश यादव, रोहित यादव ने विद्यालय की उपलब्धि पर बधाई दी है।

*वेदव्रत गुप्ता