गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी ने गुजरात में रिकॉर्ड लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने इतिहास रचते हुए 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है.
विधानसभा रिजल्ट को लेकर लिखा है कि भारत में हुए अहम चुनाव में विपक्षी पार्टी ने मारी बाजी . भारत के दो राज्यों के विधानसभा चुनाव और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दिल्ली एमसीडी चुनाव समेत कुछ सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट यह संकेत देता है कि बीजेपी की लोकप्रियता में कमी आई है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में बीजेपी की यह प्रचंड जीत 2024 में होने वाले आम चुनाव में बूस्टर का काम करेगी. देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और धार्मिक ध्रुवीकरण के बावजूद इकॉनॉमिक ग्रोथ और हिंदू समुदाय में मजबूत पकड़ के कारण पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. 2024 आम चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने पूरे राज्य में जोर-शोर से प्रचार किया था.