Sunday , October 27 2024

बसपा को मिली तगड़ी हार से क्या अपने मिशन-24 प्‍लान में कुछ बदलाव करेंगी मायावती, देखिए यहाँ

हुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव में हिस्सा नहीं लिया। अब जब तीनों सीटों के नतीजे आ गए हैं  यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार (बसपा को सिर्फ एक सीट मिली थी) के बाद से ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटीं मायावती का मिशन-24 प्लान क्या है?

इसके पहले नवंबर की शुरुआत में लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ सीट के नतीजों में सपा की हार पर तंज कसते हुए मायावती ने अखिलेश पर सीधा हमला बोला था। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन-सा नया बहाना बनाएगी?’

इसके साथ ही मायावती ने यह भी लिखा था कि ‘अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा।’