हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक मीडिया टाइकून जिमी लाई को कठोर सजा सुनाई गई। जिमी लाई को लीज समझौते से जुड़े दो धोखाधड़ी के आरोपों में पांच साल नौ महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।
हांगकांग की अदालत ने मीडिया टाइकून जिमी लाइ पर 257,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है जिमी लाइ ने हांगकांग साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क्स कॉर्प के साथ लीज समझौतों का उल्लंघन किया। वहीं जिमी ने अपने ऊपर लगे सभी आरापों को गलत ठहराया है।
जिमी को पट्टे संबंधी नियमों के उल्लंघन से जुड़े धोखाधड़ी के दो मामलों में दोषी पाया गया था। बता दें कि जिमी लाई को उनकी पिछली सक्रियता के लिए दंडित करने के उद्देश्य से उन पर यह आरोप लगाए गए।
जिमी लाइ की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई थी। जिमी लाइ की मीडिया कंपनी नेक्स्ट डिजिटल ने लोकतंत्र समर्थक समाचार पत्र एप्पल डेली प्रकाशित किया था।