Saturday , November 23 2024

जीएसटी छापेमारी का व्यापार मंडल ने जताया विरोध

फोटो-उपजिलाधिकारी अजीतमल को ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल अजीतमल के सदस्य

अजीतमल। शनिवार को अजीतमल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जीएसटी को लेकर हो रहे सर्वे छापामारी का विरोध जाहिर कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अजीतमल को सौंपा।

शनिवार को अजीतमल तहसील क्षेत्र के व्यापारियों ने जीएसटी सर्वे छापे का विरोध कर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव पोरवाल ने पदाधिकारियों के साथ जिला धिकारी औरैया को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अजीतमल को सौंपा। ज्ञापन मे व्यापारियों के हित में मांग की गई कि जीएसटी अधिकारियों द्वारा सर्वे के नाम पर की जा रही कार्रवाई से दुकानदारों में ऊहापोह की स्थिति बन गई है जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। व्यापारियों से उनके करोवर संबंधी दस्तावेज मांगकर – खगालकर बेवजह मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। जबकि देश के विकास में सबसे ज्यादा व्यापारियों का योगदान रहता है।जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का शोषण न किया जाए और जीएसटी अधिकारियों द्वारा दुकानदारों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। वही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा व्यापारियों का उत्पीड़न बंद किया जाए अन्यथा की स्थिति में व्यापारियों को आगे की रणनीति तय करनी होगी। इस दौरान व्यापार मंडल के संरक्षक राम दर्शन कठेरिया, मंत्री नवाब खां, नादान वर्मा, सतीश चौहान ,ब्रजेश,सुनील कुमार, चरन सिंह, आदि व्यापारी मौजूद रहे।