Monday , October 28 2024

पूर्व न्यायाधीश ने किया ठा. बांकेबिहारी मंदिर का निरीक्षण

लोकेशन /- वृंदावन *(मथुरा उत्तर प्रदेश)/रिपोर्टर /- प्रताप सिंह

वृंदावन। जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत की घटना के बाद से मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी शृंखला में हादसे को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अनंत शर्मा द्वारा मंदिर में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका एवं प्रदेश सरकार द्वारा हलफनामा व कार्य योजना को जानने के लिए हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त पूर्व न्यायाधीश सुधीर नारायण अग्रवाल शुक्रवार शाम को प्रशासनिक अमले के साथ ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम ठा. बांकेबिहारी के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर के प्रवेश व निकासी द्वार समेत आसपास की गलियों के साथ ही उन्होंने अधिकारियों द्वारा दिखाए गए नक्शे का अवलोकन करते हुए वर्तमान व्यवस्थाओं का भी आंकलन किया। इस दौरान डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेष पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, सीओ सदर प्रवीण मलिक, मंदिर प्रबंधक मुनीष कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।