Sunday , October 27 2024

कनाडा में तेज़ी से बढ़ रहे सिख समुदाय पर हमले, गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

कनाडा में भारतीयों खास कर सिख समुदाय पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम के अनुसार अल्बर्टा प्रांत में भारतीय मूल के एक 24 वर्षीय सिख युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कनाडा में इस महीने इस तरह की यह दूसरी घटना है।युवक की पहचान सनराज सिंह के रूप में हुई। तीन दिसंबर की रात एडमोंटन में गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।घायल अवस्था में सिंह एक वाहन में बैठे हुए थे। आपातकालीन चिकित्सा सेवा के पहुंचने तक उनकी मौत हो गई।

अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक सिंह की हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक घटना वाले इलाके से एक वाहन संदिग्ध स्थिति में जाता दिखा था और पहचान के लिए जांच अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज को भी जारी किया।

पुलिस ने तीन दिसंबर की रात इलाके में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में भी निवासियों से अवगत कराने को कहा है। ओंटारियो प्रांत में तीन दिसंबर को 21 वर्षीय सिख महिला पवनप्रीत कौर को ‘लक्षित’ हमले में गोली मार दी गई थी।