Saturday , November 23 2024

सिद्धार्थ महाविद्यालय में मिड-टर्म परीक्षाएं शुरू, परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य

फोटो:- सिद्धार्थ महाविद्यालय में परीक्षाएं देते छात्र और छात्राएं

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के लुधपुरा इलाके में स्थित सिद्धार्थ महाविद्यालय, जसवंत नगर इटावा में नई शिक्षा नीति, 2020 के अंतर्गत सभी कक्षाओं की मिड टर्म परीक्षाएं आरंभ हो गई है।

यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य और परीक्षा प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने देते हुए बताया है कि बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मिड-टर्म परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत सभी विश्वविद्यालयों द्वारा मिड टर्म परीक्षाएं अनिवार्य की गई है। साहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं एवं उनके प्राप्तांक विश्वविद्यालय को प्रेषित किए जायेंगे। जो विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल नहीं होंगे और जिनकी उपस्थिति 80% से कम होगी, वह अपनी डिग्री हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकेंगे तथा उनका सेमेस्टर भी पूरा नहीं होगा।अतः सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।

*वेदव्रत गुप्ता