Sunday , October 27 2024

डेस्कटॉप यूजर्स के लिए व्हाट्सएप ने पेश किया ये कमाल का फीचर

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने डेस्कटॉप एप्लिकेशन की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए कॉन्टैक्ट के नाम से ग्रुप सर्च करने के फीचर सर्च ग्रुप को जारी कर दिया है।

 व्हाट्सएप ने हाल ही में डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा को बढ़ाते हुए कॉलिंग बटन को शामिल जारी किया है।सर्च ग्रुप फीचरव्हाट्सएप के नए फीचर को लेटेस्ट स्टेबल व्हाट्सएप डेस्कटॉप वर्जन में रोल आउट किया जा रहा है। आपको अब तक यदि यह सुविधा नहीं मिली है, तो आप नए वर्जन को अपडेट करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

आपको अब ग्रुप खोजने के लिए पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ ग्रुप से जुड़े किसी एक कॉन्टैक्स का नाम सर्च कर लीजिए और आपको उससे जुड़े सभी ग्रुप की लिस्ट दिख जाएगी।

ऐसे काम करेगा फीचरव्हाट्सएप के इस फीचर को पहले से स्मार्टफोन और टैबलेट वर्जन में यूज किया जा सकता है।  फीचर की मदद से ग्रुप खोजने के लिए आपको सर्च बॉक्स में जाना और यहां पर कॉन्टैक्स टाइप करना है और सर्च करना है। अब आपको उस कॉन्टैक्स से संबंधित सभी ग्रुप की लिस्ट दिख जाएगी, जिनमें आप दोनों मेंबर हैं।