Sunday , October 27 2024

पाकिस्तान: गुरुद्वारा शहीद भाई तारू के बंद होने से भड़का सिख समुदाय, किया विरोध-प्रदर्शन व नारेबाजी

पाकिस्तान के लाहौर में नौलखा स्थित गुरुद्वारा शहीद भाई तारू पर ताला लगाने से सिख समुदाय में भारी रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर लोगों ने  दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन किया व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

पाकिस्तान सरकार ने इस गुरुद्वारे पर ताला लगाने के लिए जमीनी विवाद को मुद्दा बनाया।  जग आसरा गुरु ओट (जागो) पार्टी और दिल्ली के तमाम सिखों ने पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के नेतृत्व में पाकिस्तानी दूतावास के नजदीक विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद जागो पार्टी के नेताओं ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पाकिस्तान दूतावास के अधिकारी जुल्फिकार अली को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर अवरोधक लगाकर रोक दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग भी कि पाकिस्तान सरकार को उस ताले को हटा देना चाहिए और सिख समुदायों या पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को चाबी सौंप देनी चाहिए।