Sunday , November 24 2024

कॉलेज के द्वार पर अराजक तत्व सहित स्कूली छात्रों के जमावड़े

बकेवर इटावा।नगर स्थित लखना रोड बकेवर जनता इंटर कॉलेज के द्वार पर स्कूल समय हो जाने के बाद भी अराजक तत्व सहित स्कूली छात्रों के जमावड़े देखने को मिले। वहीं गोपनीय रूप से स्थानीय दुकानदारों ने बताया है कि कॉलेज की छात्राओं के साथ इन्हीं अराजक तत्व द्वारा छींटाकशी की जाती है और कई गुटों में युवकों के झगड़े देखने को मिलते हैं। जबकि समय-समय पर एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम द्वारा इन युवकों पर शिकंजा कसा जा चुका है। जबकि समय सारणी के हिसाब से आधे घंटे बाद भी कॉलेज के छात्र छात्राओं को अंदर आने के लिए प्रवेश दिया जाता है।

जानकारी के अनुसार पता चला है कि कॉलेज के प्राध्यापक अनिवेश वर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को स्कूल समय 9:00 तक स्कूल में प्रवेश करने की समय सारणी बनाई गई है। स्कूल समय खत्म होने के उपरांत किसी भी छात्र छात्राओं को स्कूल में प्रवेश ना करने की हिदायत भी दी जा चुकी है। बावजूद इसके कॉलेज के छात्र समय के बाद आने का प्रयास करते हैं कॉलेज के बाहर द्वार के नजदीक सड़क किनारे खड़े होकर समय को व्यतीत करते हैं। जबकि अभिभावकों व स्थानीय दुकानदारों द्वारा कई बार मांग की जा चुकी है कि यहां पुलिस की तैनाती की जाए बावजूद इसके आज तक तैनाती नहीं की गयी। सर चढ़कर बोल रहे अराजक तत्वों के हौसले आज भी जस के तस बुलंद है। जबकि पिछले समय में एंटी रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा अभियान भी चलाया जा चुका है। जबकि पिछले दिनों में इटावा स्थित गोपाल मंदिर के नजदीक कोचिंग सेंटर पर दो गुटों में झगड़े की घटना सामने आई है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा मांग की गई है स्कूल खुलने के समय तथा छुट्टी होने के दरमियान पुलिस की तैनाती की जाए ताकि अराजक तत्वों के गुटों में झगड़े तथा छात्राओं के साथ हो रही छींटा कशी होने की संभावनाएं कम हो सके।