Sunday , October 27 2024

मेटा ने अपने यूज़र्स के लिए पेश किया HMA टूल, कंटेंट को हटाने में करेगा मदद

 मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद, बाल शोषण और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाली सामग्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए ‘हैशर-मैचर-एक्शनर’ यानी एचएमए नाम का एक विशेष ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर टूल लॉन्च किया है।

मेटा ने कहा कि एचएमए टूल प्लेटफॉर्म को अपना डेटाबेस बनाने और चलाने की अनुमति देता है। इसके साथ ही उन्हें हैश डेटाबेस को ऑपरेट करने की भी सुविधा मिलती है। कंपनी ने आगे कहा कि इस टूल से प्लेटफॉर्म नियमों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को आसानी से पहचान सकेंगे और हटा सकेंगे।

कंपनी ने कहा कि पिछले साल वैश्विक सुरक्षा पर 5 अरब डॉलर खर्च किए गए हैं और 40 हजार से ज्यादा लोग इस पर काम कर रहे हैं। आगे बताया गया कि कंपनी के पास सैकड़ों लोगों की एक टीम है जो विशेष रूप से आतंकवाद फैलाने वाली पोस्ट को ब्लॉक करने के काम में लगी हुई है। टीम में कानून प्रवर्तन और राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर आतंकवाद और प्रति-कट्टरता में अकादमिक अध्ययन के लोग शामिल हैं।