पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारत को वनडे विश्व कप 2011 का ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मुनाफ पटेल और उनकी कंपनी निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्यवाई की है।
यूपी भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी के बैंक को भी सीज कर दिया है।मुनाफ पटेल की कंपनी निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के बाद यूपी रेरा के निर्देशकों के खिलाफ भी कार्यवाई की जा रही है। यूपी रेरा ने अब तक 52 लाख रूपए जब्त किये हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारत को वनडे विश्व कप 2011 का ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मुनाफ पटेल के खिलाफ सरकार का बड़ा बुलडोजर चला है। पूर्व क्रिकेटर के बैंक खाते सीज हो गए हैं।
जिसके बाद खरीदारों ने यूपी रेरा से शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद यूपी रेरा ने आरसी जारी कर दिया था। बता दें कि जिला प्रशासन के पास बिल्डर के यूपी रेरा के करीब 10 करोड़ की 40 से अधिक आरसी पेंडिंग पड़े हैं।