Saturday , November 23 2024

मतदाता सूचियों में अपना नाम चेक करें, नाम घटाएं और बढ़वाएं

जसवंतनगर (इटावा)।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में अहर्ता 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष उम्र पूरी कर चुके मतदाताओं के लिए 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसंबर 2022 तक विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था, लेकिन मैनपुरी लोकसभा में उप चुनाव को लेकर जनपद इटावा की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में संक्षिप्त पुनरीक्षण स्थगित रहा था। अब पुनः 199 जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं पर विशेष अभियान दिनाकं 18 दिसंबर रविवार, से 24 दिसंबर शनिवार

को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी,जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं।यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म 8 भर सकते हैं। ।इस के अतिरिक्त नए मतदाता बनने के लिए नए फॉर्म 6भरा जाएगा।नया मतदाता बनने के लिए फार्म 6 के साथ ये आवश्यक प्रपत्र साथ लेकर जाएं।

(1) दो रंगीन पासपोर्ट फ़ोटो।(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी,18 वर्ष की होनी चाहिए)

(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड,सूची की फ़ोटो कॉपी। पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे

मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच कर लें , कदापि इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा मतदाता सूची में नाम तो होगा ही। ऐसा नहीं है, जो अब नई सूची आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हो सकते हैं। यदि आपका मतदाता सूची मे नाम नहीं है,तो फार्म 6 भर कर अपना नाम अवश्य जुड़वा लें।मतदाता पहचान पत्र से संबंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बी एल ओ से संपर्क किया जा सकते हैं।

*वेदव्रत गुप्ता