फोटो:- जैन समाज का तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर
जसवंतनगर (इटावा)।जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ स्थल, सम्मेद शिखर जी, जो 20 तीर्थंकरो एवं अनेक मुनिराजो की मोक्ष व निर्वाण स्थली है, को पर्यटल स्थल बनाने और वहां अतिक्रमण करा उसकी पवित्रता नष्ट करने की कोशिशो के खिलाफ सकल दिगंबर जैन समाज जसवंतनगर 21 दिसंबर बुधवार को जुलूस निकालकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपाएगा। ज्ञापन देने तक जैन समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
यह जानकारी समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, मीडिया प्रभारी आराध्य जैन, व्यपार मंडल के अध्य्क्ष अतुल जैन बजाज ,उपाध्यक्ष, चेतन जैन ने देते बताया है कि झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ यह ज्ञापन प्रधानमंत्री ,ग्रह मंत्री रक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन होगा।
ज्ञापन के जरिए सरकार से आग्रह करगे कि अपने इस निर्णय को वापस ले, क्योंकि पर्यटन स्थल बनने से पवित्रता नष्ट होगी
सुबह 11 बजे सुवह जैनभवन जैन बाजार से समाज के जैन लोग ज्ञापन देने के लिए मॉडर्न तहसील जाएंगा।
उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार की संस्तुति पर केंद्रीय वन मंत्रालय ने इस इको सेंसेटिव जोन में वन्य जीव अभ्यारण का एक भाग घोषित कर पर्यावरण पर्यटन व गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति दी है, जो जैन समाज को मंजूर नहीं है।
नगर में स्थित दोनों जैन मंदिर की कमेटी के अलावा दिगंबर जैन आरती मंडल, जिनशासन महिला मंडल, महिला मुमुक्षु मंडल, भक्ति मंडल आदि भी जुलूस प्रदर्शन में शामिल होंगे।
*वेदव्रत गुप्ता