Friday , October 18 2024

औरैया,पौधों को संरक्षित करने के लिए लगायें जाये ट्री गार्ड

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

औरैया कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में वर्षाकाल 2022 कराए जाने वाले वृक्षारोपण व अग्रिम मृदा कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें वर्षा काल 2022 में वृक्षारोपण स्थल चयन मृदा कार्य की तैयारी एवं कार्य योजना बनाने तथा वर्ष 2021 में अन्य विभागों द्वारा कराए गए रोपड़ के सापेक्ष वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग कराए जाने की प्रगति पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष जो पौधे लगाए गए थे उनको संरक्षित किया जाये। जिन पौधों में ट्री गार्ड की आवश्यकता है उन पर ट्री गार्ड लगवाया जाए। अधिक से अधिक फलदार व छायादार वृक्ष लगाए जाएं। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों के निर्देश दिए कि अपनी नगर पंचायतों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। बैठक में प्रभागीय वनधिकारी सुंदरेशा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे