Sunday , October 27 2024

मैकअप करते वक़्त इन बातों का रखें ध्यान जिससे आपको मिलेगा ग्लैमरस लुक

शादी और पार्टियों में अगर आप भी सुंदर दिखना चाहती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जिन्हे आजमाकर आप भी खूबसूरत दिख सकती है। पार्टी में लोग आपके मैकअप के दिवाने हो जाएंगे।

फाउंडेशन लगाने से कम से कम 15 मिनट पहले चेहरे को अच्छी तरह मॉइश्चराइज़ कर लीजिए। इसके बाद आप कॉटन से प्राइमर लगाएं। ऐसा करने से ये फाउंडेशन को लॉन्ग लॉस्टिंग रखने में मदद करता है। बाद में अपने चेहरे के हिसाब से फाउंडेशन लगाना चाहिए

डिफरेंट लुक रखने के लिए आईशैडो का कलर हमेशा अपने आउटफिट से अलग लगाए। आईब्रो लाइन के बिल्कुल ऊपर आईशैडो को डॉर्क लगाए और ऊपर से इसे लाइट लगाए।

मसकारा लगाने से पहले इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि अपने लैशेज़ को कर्ल करना है। उसके बाद मसकारे को आंखे बंद कर लगाएं फिर आंखें खोलकर।

चेहरे पर नैचुरल ग्लो के पाने के लिए ब्लशर का इस्तेमाल जरूर कीजिए। जिसे गालों पर नीचे से ऊपर की ओर लगाना चाहिए। नॉर्मल ब्रश की जगह आप फ्लफी ब्रश का भी प्रयोग कर सकती है।

लिप लाइनर लगाने के बाद लिपस्टिक लगाएं और इसे लॉन्ग लॉस्टिंग रखने के लिए लिप्स के ऊपर टिश्यू पेपर रखकर उस पर ब्रश से लूज पाऊडर जरूर लगाएं।