ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय
औरैया _जनपद के समीपवर्ती जनपद कानपुर देहात फर्रुखाबाद एवं कन्नौज में मक्का, बाजरा की फसल में फॉलआर्मी कीट का प्रकोप पाया गया है। इसकी जानकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा सभी किसानों को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अपने जनपद में अभी तक इस कीट का प्रकोप नहीं है। यह कीट अत्यधिक खतरनाक होता है। कीट की सूड़ी जाल की तरह फसल पौधे पर फैल जाती है और तेजी से नुकसान पहुंचाती है। यह कीट फल की सभी अवस्थाओं को हानि पहुंचाता है। कीट के प्रकोप की पहचान इसका काले रंग का सिर एवं सिर पर उल्टे Y आकार का निशान होगा, शरीर पर काले रंग के गहरे धब्बे होते हैं तथा फसल की बढ़वार अवस्था में पत्तियों में छिद्र एवं पत्तियों के बाहरी किनारों पर इस कीट द्वारा उत्सर्जित पदार्थों से की जा सकती है। उत्सर्जित पदार्थ महीन भूसे के बुरादे जैसा दिखाई देता है। जनपद के कृषक भाइयों को सचेत किया जाता है कि आप अपनी फसल की नियमित निगरानी करते रहें। यदि यह कीट आपके फसल में दिखाई देता है तो तुरंत कृषि विभाग को अवगत करा दें तथा इस कीट की यांत्रिक नियंत्रण हेतु सभी किसान भाई बर्ड प्रवीर (T या Y आकार की 06 से 07 फुट लंबी लकड़ी की टहनियां पक्षियों के बैठने हेतु) 6 से 9 बजे तक तीन से चार जगह प्रकाश प्रपंच एवं रासायनिक उपचार हेतु नीम आयल 05 मिली प्रति लीटर पानी अथवा इमामेक्टिन बेंजोएट 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी या थायोमेथाक्साम 12.6% + लेम्डासायहैलोथ्रिन 9.5 प्रतिशत 0.5 लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें। प्रकोप दिखाई देने पर सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली के व्हाट्सएप नंबरों क्रमशः 9452247111 एवं 9452257111 पर फोटो खींचकर भेजें अथवा जिला कृषि रक्षा अधिकारी से दूरभाष नंबर 9935227760, 9760201353 पर संपर्क करें। जिसका समाधान 48 घंटे के अंदर किया जाएगा। जनपद के निजी विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उक्त रसायनों की उपलब्धता बनाए रखे