Sunday , October 27 2024

सम्मेद शिखर की पवित्रता को लेकर जैन समाज का अभूतपूर्व प्रदर्शन

फोटो:- उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु को ज्ञापन देते जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन , देवेंद्र जैन आदि, जुलूस में शामिल एक 3 साल का बच्चा

जसवंतनगर (इटावा)। जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ और झारखंड में पार्श्वनाथ पर्वत श्रृंखला पर स्थित ‘सम्मेद शिखर’ को लेकर यहां के जैन समाज ने बुधवार को नगर में जोरदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन यहां की सड़कों पर किया।

अपने सभी प्रतिष्ठान बंद रखे। जुलूस निकाल कर ज्ञापन देते मांग की कि हमारे इस तीर्थ व मुनियों की तपस्या और निर्वाण स्थली की पवित्रता को वहां पर्यटन स्थल घोषित कर नष्ट करने के झारखंड सरकार के प्रयासों को तुरंत रोके।

बाजार में बंद जैन समाज की दुकानें

ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमत्री ,झारखंड के मुख्यमंत्री आदि को संबोधित थे।

ज्ञापन उप जिला अधिकारी ज्योत्सना बंधु को भारी भीड़ के साथ उनके तहसील स्थित कार्यालय में जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन, देवेंद्र जैन, विनोद जैन, आराध्य जैन, चेतन जैन ,सुरेंद्र जैन आदि द्वारा सौंपाए गए।

ज्ञापन देने के दौरान जमकर नारेबाजी जलूस के संग आए जैन नर -नारियों द्वारा की जा रही थी। महिलाओं की भीड़ की जिद पर उप जिलाधिकारी को अपने कक्ष से निकलकर ज्ञापन की मांगों को संबंधितों को तुरंत भेजने का आश्वासन उन्हे देना पड़ा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर अतुल प्रधान को भारी भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

श्री सम्मेद शिखर, पारसनाथ पर्वत श्रृंखला पर जसवंत नगर से करीब 945 किलोमीटर दूर स्थित है, फिर भी इस पवित्र स्थल को लेकर यहां के जैन समाज में आज जो आक्रोश दिखा, वह अभूतपूर्व और ऐतिहासिक था। जुलूस भी काफी लंबा था। इसलिए इस विरोध प्रदर्शन को देख सभी दंग रह गए। सबसे पहले लुधपुरा का जैन समाज दिगंबर जैन मंदिर के ‘ मान स्तंभ’ से जुलूस के रूप में उठा।नारे लिखी तख्तियां ,झंड़ो, बैनरों के साथ जैन धर्मशाला ,जैन मोहल्ला पहुंचा। जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे भी शरीक थे। देवेंद्र जैन, वीरेंद्र जैन वीरू,बल्ले जैन ,सत्य प्रकाश जैन, प्रदीप जैन, प्रवीण कुमार पिंटू जैन, विनोद कुमार निक्का जैन, धर्म अक्षत जैन आदि नेतृत्व कर रहे थे।

इस जुलूस के जैन मोहल्ला में पहुंचते ही, वहां का जैन समाज भी बड़ी संख्या में झंडों, बैनरों , तख्तियां के साथ शामिल हुआ और बड़े जुलूस में तब्दील हो गया और जैन मोहल्ला, लोहा मंडी, छोटा चौराहा ,बड़ा चौराहा, रामलीला रोड होता मॉडर्न तहसील पहुंचा।

अध्यक्ष राजेश जैन, शिवकांत जैन, आराध्य जैन, तन्मय जैन ,अमित जैन, अतुल बजाज, इंदल जैन, अंकुर जैन ,गोल्डन रावत, आशुतोष जैन, विजय कुमार जैन, संजय जैन , प्रदीप जैन, सुनील जैन,मनोज जैन, राजकमल जैन, मणिकांत जैन ,आशीष जैन, नरेंद्र जैन ,राजेंद्र जैन, महेंद्र जैन, इंद्रजीत जैन, रूप चंद जैन, विमल जैन सभासद, पदम चंद जैन, दिनेश जैन, देवेंद्र जैन ,सुरेंद्र जैन, अनिल जैन, राजकुमार जैन, अमीर चंद्र जैन, प्रमोद जैन, श्रवण जैन मोहित जैन अनुभव जैन अनुपम जैन, विवेक जैन, सचिन जैन, सौरभ जैन आदि जुलूस में शामिल थे। समाजवादी श्वेता नेता राहुल गुप्ता, पूर्व सभासद राजीव यादव आदि भी साथ चल रहे थे।

महिलाओं की भी संख्या बढ़ चढ़कर थी , इनमे अंजली जैन,सुधा जैन, वीणा जैन,अमिता जैन, सरोज जैन, साधना जैन, अर्चना जैन मोनिका जैन, कनक लता जैन, सोना जैन, आध्या जैन, रिया जैन, टिया जैन आदि शामिल थीं। इस आंदोलन प्रदर्शन को लेकर जसवंत नगर में आज जैन समाज की दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता