Friday , November 22 2024

एक बार फिर चीन में हुई कोरोना की एंट्री, 80 करोड़ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर

दुनिया भर में कोरोना का खौफ फैलाने वाला चीन एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गया है. चीन के स्वास्थ्य विभाग ने आने वाले दिनों में 80 करोड़ लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का अनुमान जताया है.

 कोरोना से मरने वालों की संख्या भी पांच लाख तक पहुंच सकती है. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों की गंभीरता पर चिंता जताई है. चीन के साथ ही जापान, ब्राजील, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में भी कोरोना पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी कर सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर देने को कहा है,  चीन में बढ़ते मामलों के बाद सोशल मीडिया पर चीन की यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है. भारत में सोमवार को कोरोना के 112 नए मामले सामने आए। देश में फिलहाल 3490 एक्टिव केस हैं