Friday , November 22 2024

डीपीएस स्कूल में रामानुजम के जन्मदिन पर बताई गई गणित की महत्ता

फोटो -दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में मैथ्स डे के अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेते कालेज के छात्र छात्राएं

इटावा,22 दिसंबर। दिल्ली पालिक स्कूल में बच्चों ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम इयंगर का जन्मदिन गुरुवार कोमनाया ।

बच्चों ने रामानुजम के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हे याद किया। शिक्षकों द्वारा बच्चों को रामानुजम के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई।

प्रत्येक वर्ष रामानुजम के जन्मदिवस को वर्ल्ड मैथमेटिक्स डे के रूप में मनाया जाता है। डीपीएस में गणित के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन् इयंगर एक श्रेष्ठ भारतीय गणितज्ञ थे। इन्हें आधुनिक काल के महानतम् गणित विचारकों में भी गिना जाता है। इन्हें गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण तो नहीं मिला था फिर भी इन्होंने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में अपने विशेष योगदान दिए।

इस अवसर पर स्कूल में छात्र छात्राओं के लिए मैथ्स क्विज,मैथ्स रिले रेस, मेजरमेंट्स एक्टिविटीज, मैथ पजल्स, शॉर्ट सेमिनार टॉक इत्यादि गतिविधियां संपन्न हुई। छात्रों के साथ कार्यक्रम निर्देशन में एचओडी मनोज कुमार शर्मा सहित उपासना चारी,धनंजय कुमार सिंह,राघवेंद्र कुमार,सौरभ चौहान,संजय कुमार शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुश्री और पार्थ सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल भावना सिंह सहित चेयरमैन डॉ विवेक यादव व वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने छात्र छात्राओं को उनके बेहतर प्रदर्शन व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

*वेदव्रत गुप्ता