कोथावां/हरदोई_उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण विकास व ग्रामीणो को उनके दरवाजे पर सभी सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने की परिकल्पना के साथ ग्राम सचिवालय स्थापित करने की योजना संचालित कर सभी ग्राम पंचायतों मे पंचायत सहायकों की नियुक्ति भी कर दी। साथ ही पंचायत भवन निर्माण के लिये करोड़ों रुपयों का बजट भी आबंटित किया। लेकिन प्रशासनिक मक्कारी के चलते एक ही छत के नीचे ग्रामीणो को मिलने वाली सुविधायें दूर की कौडी दिखाई देने लगी है। विकास के लिए जिन अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार द्वारा दायित्व सौंपा गया वह ही मनमानी व तानाशाही रवैया अपनाने लगे तो ऐसी दशा में विकास कैसे आगे बढ़ेगा अपने आप में एक सवाल है। जिले के विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत शिवपुरी इस समय विकास खण्ड कार्यालय के मकडजाल मे उलझी विकास की राह देख रही है। इस ग्राम पंचायत मे पंचायत भवन अधूरा बना हुआ है। जहाँ से ग्रामीणो को तमाम सरकारी योजनाओं से आच्छादित होना था एक सपना मात्र बनकर रह गया है। इस सन्दर्भ मे ग्राम प्रधान अतुल सिंह ने बताया कि गांव मे पूर्व प्रधान द्वारा व्रक्षारोपण की सुरक्षित जमीन पर भवन बनाया गया जिस पर प्रशासन द्वारा रोक लगाकर रिकवरी के आदेश दिये गये। इधर वर्तमान प्रधान को पंचायत घर के लिये आरक्षित भूमि पर निर्माण कराने का आदेश दिया गया। आदेश प्राप्त होने पर ग्राम प्रधान ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया। निर्माण कार्य मे लगने वाली लागत को प्रधान अतुल सिंह ने निजी साधनो से लगाकर बनवा डाला। इधर जब प्रधान ने भुगतान हेतु वीडिओ से निवेदन किया तो भुगतान न करके यह बताया गया कि पुराने भवन की रिकवरी होने पर ही भुगतान कराया जायेगा। जबकि प्रशासन द्वारा नये कार्य हेतु निर्देशित कर बर्क आर्डर दिया गया। भुगतान न होने से जहाँ एक ओर प्रधान की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी वही विकास कार्य पूरी तरह रुक गये हैँ। जिससे आम जनता को मिलने वाली सहुलियत भी अधर मे पडती जा रही है। भुगतान न होने से क्षुब्ध ग्राम प्रधान ने बीडीओ को पत्र लिखकर आगाह किया है कि यदि 15 दिन के अन्दर भुगतान न किया गया तो वह हरदोई में विकास भवन स्थित सीडिओ कार्यालय पर धरना देने को मजबूर हो जायेंगे। जिसके लिए बीडिओ स्वयं जिम्मेदार होंगे। इधर जब बीडियों पंकज कुमार यादव से इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रधान ने एक पत्र दिया जिसके संदर्भ में बाबुओं से जानकारी लेकर समस्या का निस्तारण कराया जा रहा है।
दैनिक माधव संदेश न्यूज रिपोर्ट
न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा