*डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में धूमधाम से मनाया गया ईषा मसीह का जन्मदिवस*
इटावा, आज दिनांक 24 दिसम्बर 2022 को जनपद इटावा के प्रतिष्ठत विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में धूमधाम से मनाया गया प्रभु ईशा मसीह का जन्मदिवस। आज विद्यालय में इस अवसर पर कई रंगारग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबन्धक श्री रामनरेश यादव व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने संयुक्त रूप से किया।
अपने उदबोधन में विद्यालय के प्रबन्धक ने प्रभु ईशा मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया की कैसे एक बहुत ही गरीब घर में जन्म लेने के पश्चात भी उन्होने हमेशा सत्य और न्याय के वाश्ते अपने जीवन को कुर्बान कर दिया। प्रभु ईशा मसीह ने अपने अनुयायीयों को हमेशा अन्याय के विरूद्व रहने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र/छात्रओं को क्रिसमस की बहुत बहुत बधाई दी एवं इस दिन की विशेषता सभी को बताई। विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने सेन्टा क्लोस की मनमोहक पोषाक पहनकर व जिंगल बेल जिंगल बेल गीत गाकर सभी लोगों का मन मोह लिया।
आज विद्यालय में क्रिसमस ट्री बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता विद्यालाय के चार सदनों के मध्य आयोजित की गई। इस प्रतियोगता में ब्लू हाउस प्रथम स्थान पर, ग्रीन व रेड हाउस द्वितीय स्थान पर व यय्लो हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता में स्तुती, अदीती, प्रीयल, अनुराधा, प्रियांशी, पियूष, रिषभ, राज, निखिल, नचिकेत, दिव्यांशी, हिमांशू, आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में विद्यालय के निम्न शिक्षक/शिक्षिकायें भी उपस्थित रहे- जयश्रीवीर, श्री श्रवन, श्री राधवेन्द्र, श्री निर्भय, श्रीमती रेखा,श्रीमती दीपाली, श्री शेखर, श्री शैलेन्द्र, श्री विपिन, श्री अशोक, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुष्मा, श्रीमती यामिनी,, कु0 दिक्षा, श्रीमती प्रियंका,, श्री पवन, श्री अरूण, कु0 वैशाली, श्री रजित आदि ।