Sunday , October 27 2024

अमेरिका में बर्फीले तूफान, बारिश और कड़ाके की ठंड से 18 लोगों की मौत

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी है. बम चक्रवात के कारण अमेरिका में कम से कम 18 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. हजारों घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गयी.

तूफान ने बुफालो, न्यूयॉर्क में ज्यादा तबाही मचायी है. यहां तूफान के साथ ही बर्फीली हवाएं चली. आपात प्रतिक्रिया के प्रयास बाधित हुए और शहर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बंद कर दिया गया है. बुफालो क्षेत्र में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी.

न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि बुफालो नियागारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सोमवार सुबह बंद रहेगा और बुफालो में प्रत्येक अग्निशमन ट्रक हिमपात में फंसा हुआ है. कैथी होचुल ने कहा कि चाहे हमारे पास कितने भी आपात वाहन क्यों न हो,  वे इन स्थितियों से नहीं निकल सकते.