पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टेस्ट टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। बाबर आजम की अगुवाई वाली इस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मीर हमजा, साजिद खान और शाहनवाज दहानी को शामिल किया है।
अफरीदी ने कहा, “हमने टीम पर अच्छी चर्चा की और इस बात पर सहमत हुए कि मैच में 20 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ मौका देने के लिए हमें अपने गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की जरूरत है।
अफरीदी ने इसी के साथ कहा ‘मुझे विश्वास है कि तीन अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्पों को शामिल करने से बाबर आजम को पहले टेस्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम को मैदान में उतारने के अधिक मौका मिलेंगे।’
इस सीरीज में मेजबान टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज में बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान WTC फाइनल की रेस में भी काफी पिछड़ गया है।शाहनवाज धानी इन तीनों में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, वहीं साजिद ने हाल ही में इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली थी।