Sunday , October 27 2024

पॉलीथीन के खिलाफ चला अभियान, नगर पंचायत कर्मचारियों ने सर्च अभियान चलाकर दुकानदारों को दी चेतावनी

अजीतमल। नगर को साफ सुथरा रखने, पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर पर्यावरण को प्रदूषित करने बालों के खिलाफअभियान चलाया जा रहा है

प्रदेश सरकार द्वारा पॉलिथीन के खिलाफ 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को बाबरपुर बाजार में अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत के कर्मचारियों में लिपिक नरेंद्र सिंह राजपूत, बालट्टर सिंह, अमरदीप सिंह आदि की टीम ने बाबरपुर फफूंद रोड,इटावा रोड पर दुकानों पर पहुंच कर प्रतिबंधित पॉलीथिन की तलाशी की वहीं उन्होंने दुकानदारों को आगाह किया है की दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल न करें पकड़े जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए जाने की चेतावनी भी दी । इस संबंध में नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया सरकार के निर्देशानुसार 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रतिबंधित पॉलीथिन ,प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को चलाए गए अभियान में एक किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई है लोगों को पॉलिथीन प्रयोग न करने की हिदायत देकर नगर को साफ स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की गई है।