Monday , November 25 2024

बेंजामिन नेतन्याहू का शपथ-ग्रहण समारोह जल्द होगा आयोजित, 37वीं सरकार संभालेगी कामकाज

इजराइल में बृहस्पतिवार को देश की 37वीं सरकार की ताजपोशी हो सकती है और बेंजामिन नेतन्याहू इस यहूदी राष्ट्र के प्रमुख बन सकते हैं।इजराइल में सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले 73 वर्षीय नेतन्याहू शाम में शपथ-ग्रहण कर सकते हैं। देश की संसद नेसेट में छह दलों के हस्ताक्षर वाले गठबंधन समझौतों को प्रस्तुत किया था।

नेतन्याहू को सदन के 120 सदस्यों में से 64 का समर्थन प्राप्त है जो सभी दक्षिणपंथी हैं।नेसेट ने गठबंधन के सहयोगी दलों द्वारा प्रस्तुत कानूनों को पारित किया और शास पार्टी के नेता आर्येह देरी के मंत्री बनने का रास्ता साफ किया.इस बीच फलीस्तीनी प्राधिकार (पीए) ने आगामी इजराइली सरकार के पश्चिमी तट पर बस्तियों का बिस्तार करने के एजेंडे की आलोचना की है

पीए अध्यक्ष महमूद अब्बास के प्रवक्ता नाबिल अबू रुदीनेह ने कहा, ”ये दिशानिर्देश खतरनाक तरीके से टकराव बढ़ाने वाले हैं और इसका असर क्षेत्र पर दिखाई देगा।”यरूशल में नेसेट के बाहर सैकड़ों इजराइलियों ने नयी बनने जा रही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।