Sunday , October 27 2024

झबरापुरा गांव में ट्रैक्टर चलाकर दबंगों के कब्जे से चकरोड खाली कराई

फोटो:झवरा पुरा गांव में ट्रैक्टर से चकरोड क्लियर करवाती जसवंत नगर की राजस्व टीम

जसवंतनगर(इटावा)। ग्राम झबरापुरा में गुरुवार सुबह पुलिस और राजस्व टीम ने पहुंचकर एक चकरोड रास्ते को दबंगों के कब्जे से मुक्त करा दिया।यह रास्ता करीब 300 मीटर लंबा था।
धरवार मौजा के झबरा पुरा गांव के शिवराम नगर निवासी हिरदेश कुमार पुत्र अभय राम सिंह ने पिछले तहसील समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी जसवंतनगर को संबोधित एक प्रार्थना पत्र, गाटा संख्या 74 पर स्थित चकरोड पर इसी गांव के रामदास, दर्शन सिंह, रामपकाश, सियाराम पप्पू ,मनोज कुमार ,मुकेश कुमार, जबर सिंह, अवनीश कुमार, और विकास द्वारा कब्जा कर लिए जाने और रास्ता अवरुद्ध कर देने के बाबत शिकायती पत्र दिया था।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में जसवंतनगर तहसील की राजस्व टीम को फौरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
उप जिलाधकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु के निर्देश पर गुरुवार सुबह नायब तहसीलदार अविनाश कुमार के नेतृत्व में लेखपालों और अन्य राजस्व कर्मियों की टीम ग्राम झबरा पुरा पहुंची और विवादित गाटा की नापजोख करते अवैध कब्जे में आए चबूतरो ,मकानों, खूंटों आदि को ट्रैक्टर चलवाकर साफ करा कर चकरोड चालू करा दी। राजस्व टीम में नायव तहसीलदार के अलावा लेखपालजयपाल,अनूप यादव, ज़हीर ख़ान व धरवार चौकी पुलिस शामिल थी।
*वेदव्रत गुप्ता