फोटो: ज्ञापन सौंपते शिक्षक गण
जसवन्तनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जसवंतनगर के तत्वावधान में ब्लाक संसाधन केंद्र जसवंतनगर में सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुक्रवार को धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश कुमार सकलेचा के प्रतिनिधि हंसराज कम्प्यूटर आपरेटर को सौंपाया।
ज्ञापन ब्लाक अध्यक्ष राजेश जादौन महामंत्री अरशद हुसैन जिला उपाध्यक्ष अमरपाल यादव के नेतृत्व में दिया गया।
ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक पुरानी पेंशन की मांग विगत कई वर्षों कर रहे है, नई पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे है। इसी क्रम में आज पूरे प्रदेश की समस्त बीआरसी में खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जा रहा है।
वित्त नियन्त्रक प्रयागराज द्वारा वेतन रोकने के लिए तानाशाही आदेश निर्गत किया गया है ,जो न्याय संगत नही है। यदि न्यू पेंशन स्कीम को वापस कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है।
ज्ञापन देने वालों में श्रीकृष्ण, सतीश कुमार, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, मोहम्मद जफर, पृथ्वीराज, सूर्यप्रकाश, मधुर श्रीवास्तव, उदयपाल ,आलोक चौहान, हम्मीर सिंह , महेश पाल , कुलसुम फात्मा, सत्यनारायण प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता