इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने कहा कि भारत के पास विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं और गेंदबाजों को उनके सामने सटीक प्रदर्शन करना होगा. भारत (India vs England) ने लॉर्ड्स में दूसरा और ओवल में चौथा टेस्ट मैच जीता और वह अभी सीरीज में 2-1 से आगे है.
पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”मेरा मानना है कि उनके (भारत) पास विश्वस्तरीय बल्लेबाजी है. आप उनके पूरे बल्लेबाजी क्रम पर गौर करते हैं तो पाते हैं कि यह तो शानदार खिलाड़ी है, यह तो अच्छा खिलाड़ी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहतरीन बल्लेबाज है. उन्हें किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है.”
वुड ने कहा, ”इसलिए हम एक टीम के रूप में स्वयं पर विश्वास करते हैं. हमारे पास प्रत्येक बल्लेबाज के लिये रणनीति होती है, कई बार यह कारगर साबित होती है और कई बार नहीं. लेकिन जब आपके सामने इतने अच्छे बल्लेबाज हों तो आपको हर समय सटीक गेंदबाजी करनी होगी अन्यथा वे आपको कड़ी सजा देंगे.”