Sunday , November 24 2024

साल 2022 के आखरी दिन सोने के दाम में हुआ बदलाव, फटाफट चेक करें रेट

दिसंबर के आखिरी कारोबारी दिन  भले ही सोने के दाम  में ज्यादा तेजी देखने को ना मिली हो, लेकिन पूरे दिसंबर के दिन सोने ने निवेशकों को अच्छी कमाई कराई है.

 चांदी के दाम  में गिरावट देखने को मिली है,  पूरे दिसंबर के महीने में चांदी 63 हजार रुपये से 69 हजार के पार पहुंच गई. इसका मतलब है कि चांदी के दाम में करीब 6 हजार रुपये का इजाफा देखने को मिला है.

सोने के दाम 52,931 रुपये प्रति दस ग्रामदिसंबर के महीने में सोने के दाम में इजाफा 2,086 रुपये प्रति दस ग्राम देखनेकोमिला.सोने के दाम 54,574 रुपये प्रति दस ग्रामएक हफ्ते में सोने के दाम में इजाफा 443 रुपये प्रति दस

साल के आखिरी कारोबारी दिन चांदी 69,413 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.30 नवंबर को चांदी की कीमत 63,461 रुपये प्रति किलोग्राम देखने को मिली थी.एक हफ्ते में चांदी की कीमत में 380 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली थी.शुक्रवार को चांदी के दाम में 354 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली थी.