Sunday , November 24 2024

पल्लवन प्रतियोगिता में शिक्षक की बेटी को चौथा स्थान मिला

भरथना/इटावा।संदीप पाल।                       मोहल्ला संजय गांधी मार्ग निवासी शिक्षक संजय दुबे की बेटी आराध्या दुबे ने जनपद प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित पल्लवन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग के तहत अंतिम चरण के अंतर्गत मंचीय प्रस्तुति में ‘जब तक सूरज चंदा चमके तब तक ये हिंदुस्तान रहे, कविता का पाठ किया,मनमोहक प्रस्तुति के चलते आराध्या को जिला में चौथा स्थान प्राप्त हुआ। जिसके लिए प्रमाण पत्र,मेडल प्रदान कर हौसला अफजाई की गई।

आराध्या दुबे की सफलता पर उनके शिक्षक रामजी शर्मा के अलावा विद्यालय जयोत्री एकेडमी के डायरेक्टर नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा आदि उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी।

बतातें चले कि पल्लवन कविता पाठ प्रतियोगिता के प्राथमिक चरण में जनपद के नगरीय व ग्रामीणांचल के विद्यालयों से कनिष्ठ वर्ग में 477 प्रतिभागियों के वीडियो प्राप्त हुए थे जिसमें से 23 प्रतियोगियों का चयन अंतिम चरण के हुआ था जबकि वरिष्ठ वर्ग में 184 वीडियो प्राप्त हुए था जिनमें 20 प्रतिभागियों का चयन हुआ।प्रतियोगिता का आयोजन पहल संस्था के अध्यक्ष डॉ राजीव राज आदि की देखरेख में सम्पन्न हुआ।