फोटो:- रैली निकालते चरण सिंह पी जी कालेज हैंवरा के एन एस एस के छात्र
जसवंतनगर/सैफई (इटावा)।चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हेंवरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बुधवार को स्वयंसेवको की सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु रैली का अयोजन किया गया ।
कला संकाय में जागरूकता संगोष्ठी के उपरांत कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार के संयोजकत्व में रैली का प्रारंभ हुई।
संगोष्ठी को समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार , इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अवनीश कुमार , संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आरती यादव और राजनीति विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र यादव ने संबोधित करते छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों से अवगत कराया ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने सभी को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने हेतु प्रेरित करते दुर्घटना दौरान इनकी जीवन रक्षक उपयोगिता बताइए उपयोगिता बताई।
गोष्टीके उपरांत रैली को प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा और उप प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। रैली कला संकाय से लाइब्रेरी होते हुए प्रशासनिक भवन से मुख्य गेट पर पहुंची।
वहां से जागरूकता के नारे गूंजाते इटावा मैनपुरी राज्य मार्ग पर हुए जागरूकता फैलाई । तदुपरांत रैली महाविद्यालय स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौ चरण सिंह की प्रतिमा पर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई।
*वेद व्रत गुप्ता