पूर्वी यरुशलम में स्थित अल-अक्सा मस्जिद एक बार फिर चर्चाओं में है.अल-अक्सा मस्जिद को इस्लाम का एक पवित्र स्थल माना जाता है. यहूदी और मुस्लिम, दोनों समुदाय धार्मिक लिहाज से इस स्थल को काफी अहम मानते हैं.
इजरायल के दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर ने पिछले दिनों अल-अक्सा मस्जिद परिसर के पवित्र स्थल का दौरा किया था. उनके इस दौरे के बाद कई मुस्लिम देशों ने इसकी निंदी की थी.
अल अक्सा मस्जिद को यहूदियों द्वारा ‘टेंपल माउंट’ और मुसलमानों द्वारा ‘नोबल सेंचुरी’ के तौर पर जाना जाता है. दोनों समूदाय इस पवित्र स्थल पर अपना-अपना दावा पेश करते रहे हैं.
विभागजन के बाद कुछ हिस्सा यहूदियों को और कुछ हिस्सा फिलिस्तीनों को मिला था. फिर 1967 में इजरायल के गाजा पट्टी और यरूशलम में कब्जे के बाद यह विवाद और बढ़ गया.