माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली रायबरेली, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने 5 जनवरी वे 04 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विशेष अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में कहा कि अस्थाई रूप से जहां कही भी अवैध बस एवं टैम्पो ने अपना अड्डा बना लिया है, उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये, साथ ही उन्होंने अवैध होर्डिग्स एवं अतिक्रमण के विरूद्ध भी अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री जी सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में सम्पन्न वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायत इस सम्बन्ध में प्राप्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, परिवहन विभाग के अधिकारियों से इस अभियान में विशेष रूप से सक्रिय योगदान करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोहरे के कारण इस समय राष्ट्रीय राज मार्गो तथा कनेक्टिंग रास्तों पर विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जाए, साइनेज तथा रिफ्लेक्टर आवश्यकतानुसार लगाये जाए तथा नियमानुसार प्रमुख स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त की जाये। उन्होंने प्रमुख चौराहों पर होर्डिग्स आदि अनाधिकृत पाये जाने पर तत्काल हटाते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही अवैध पार्किंग वाले वाहनों के चालान की प्रक्रिया को तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग सहित ऐसे वाहन जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जायें, उनका तत्काल चालान किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि ऑनलाइन प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच यातायात सम्बन्धी जागरूकता अभियान चलाया जाए साथ ही इण्टर कालेज आदि के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई जाए।
जिलाधिकारी ने एनएचएआई तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि ब्लैक स्पाट को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न प्रमुख चौराहों आदि पर पीए सिस्टम से यातायात नियमों के पालन का प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प तत्काल लगाये जाने के निर्देश दिये।