चीन में कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच अब अस्पतलों में बिस्तर कम पड़ रहे हैं। अस्पताल फुल हो गए हैं। स्थिति ये हो गई है कि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को अस्पताल के गलियारों में स्ट्रेचर पर रखा जा रहा है और उन्हें उसी पर ऑक्सीजन दी जा रही है।
गुरुवार को बीजिंग के चुइयांग्लु अस्पताल में सुबह ही बेड फुल हो गए। दूसरी ओर से एंबुलेस के जरिए मरीजों का आना लगा ही रहा। अस्पताल की क्षमता से अतिरिक्त मरीजों के आने से वहां के डॉक्टरों और नर्सों पर भी दबाव बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में आप अस्पताल का नजारा देख सकते हैं। बेड फुल होने के बाद मरीजों को जमीन पर लेटा कर इलाज किया जा रहा है। चीन में कोरोना वायरस से यह भयावह स्थिति हाल ही में सरकार की ओर से हटाई गई ‘जीरो कोविड नीति’ के बाद बनी है।
चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद भारत, अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों ने चीनी यात्रियों पर सख्त कोविड उपायों की भी घोषणा की। भारत ने चीन यात्रियों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है।