फोटो-टीकाकरण को लेकर बैठक में शामिल अधिकारी व कर्मचारी
अजीतमल।5 वर्ष तक के बच्चों के लिए टीकाकरण को लेकर सरकार द्वारा एक विशेष अभियान के तहत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के अलावा विकासखंड स्तर, नगर पंचायत ,शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है
शनिवार को तहसील अजीतमल में विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर तहसील टास्क फोर्स की एक बैठक अजीतमल तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह की मौजूदगी मे आयोजित हुई बैठक में टास्क फोर्स में शामिल खंड विकास अधिकारी अजीतमल अवधेश कुमार सिंह, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल अवनीश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के एच ई ओ गिरंद सिंह ,बीडीएम अनीश कुमार, बीसीपीएम जितेंद्र कुमार सहित बाल विकास पुष्टाहार, खंड शिक्षा अधिकारी व नगर पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद रहे बैठक में सरकार द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों को पेंटा की तीनों खुराक, एमआर कि तीनों खुराक , विटामिन ए, खसरा रूबेला, टीको को लगाने के लिए 9 जनवरी से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य रखने की विस्तृत चर्चा हुई इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण को लेकर तहसील स्तर केसमस्त विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सरकार के निर्देशानुसार अभियान को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई है वही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पात्र लोगों की जांच कर कार्ड जारी किए जाएंगे। वही
स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल के अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है 9 जनवरी से शुरू होने वाला अभियान 3 चरणों में होगा जिनमें प्रथम चरण में 9 जनवरी से 20 जनवरी तक, चरणों में 13 फरवरी से 24 फरवरी तक, वह तृतीय चरण में 13 मार्च से 24 मार्च तक टीकाकरण का अभियान चलेगा अजीतमल क्षेत्र में 5 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाने के लिए 34186 परिवारों का सर्वे कर 16406 बच्चों को टीकाकरण करने का शत-प्रतिशत लक्ष्य रखा गया हैं जिनमें 2552 ऐसे बच्चे चिन्हित किए गए जिन्हें सभी तरह के टीके नहीं लगे उन्होंने बताया कि कि अभियान के चिन्हित दिनों में बुधवार और शनिवार को छोड़कर शेष कार्यालय कार्य दिवसों में चिन्हित आंगनवाड़ी केंद्रों प्राथमिक विद्यालयों में टीकाकरण किया जाएगा।
योगेंद्र गुप्ता