Wednesday , November 27 2024

फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेंटर मैं चलाया गया सफाई अभियान

नरेन्द्र वर्म
फिरोजाबाद जनपद में डेंगू बुखार से पीड़ित रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर और गंदगी के होने से मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए गुरुवार को सरकारी ट्रामा सेंटर में सफाई अभियान चलाया गया
डेंगू बुखार का प्रकोप जनपद में बढ़ता जा रहा है बड़ी संख्या में रोगी सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में आ रहे हैं रात्रि में मेले जैसा दृश्य उत्पन्न हो जाता है सरकारी ट्रामा सेंटर में बेड कम होने के कारण अनेकों रोगियों को बनी सिंलिप पर लिटा कर उपचार किया जा रहा है वही गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है मच्छर रोगी और उनके तीमारदारों पर हर समय गंदगी के कारण भिन्न-भिनाते रहते हैं मच्छरों का प्रकोप कम करने के उद्देश्य से और सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी मैं आने वाले रोगियों और उनके तीमारदारों मच्छरों के प्रकोप से बचाने और स्वच्छ वातावरण उन्हें मिले जिसको लेकर गुरुवार को इमरजेंसी प्रभारी डॉ राहुल जैन के निर्देश पर सफाई अभियान चलाया गया इस सफाई अभियान के दौरान सरकारी ट्रामा सेंटर के वार्ड के अलावा अन्य कमरो की सफाई कराई गई इसके साथ ही फिनायल के पानी से सभी को धूल वाया गया इसके साथ ही सरकारी ट्रामा सेंटर परिसर मे व्याप्त गंदगी और कूड़े कचरे के लगे ढेरों को भी हटवाया गया इस सफाई कार्य में कर्मचारी दिन भर लगे रहे रोगियों के साथ आने वाले तीमारदारों का कहना है कि यदि इसी प्रकार की सफाई व्यवस्था रोज की जाए तो मच्छरों का प्रकोप स्वता ही समाप्त होने लगेगा