Friday , November 22 2024

Indian Hockey Team के इतिहास के बारे में नहीं जानते होंगे आप !

15वां हॉकी विश्व कप  भारत में आयोजित किया जा रहा है. 13 जनवरी से शुरु हो रहे हॉकी के इस महासंग्राम में भारत चैंपियन बनने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. 1973 में हुए विश्व कप में नीदरलैंड्स ने भारत को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हार गया था .

भारत ने एम्सटर्डम ओलंपिक 1928 में पहली बार भाग लिया और जीत के साथ आगाज किया. भारतीय टीम 1928 से 1956 तक ओलंपिक चैंपियन रही और लगातार छह बार गोल्ड मेडल  जीते.

1936 में जर्मनी में हुए ओलंपिक का फाइनल मैच देखने के लिए एडोल्फ हिटलर  भी पहुंचे थे जिसमें भारत ने जर्मनी को 8-1 से हराकर सबको चौंका दिया था. इस मैच को देखने के बाद हिटलर भारतीय टीम से बेहद प्रभावित हुए थे.

फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 0-1 से हराया था. इस हार से भारत सातवीं बार गोल्ड मेडल जीतने से चूक गया. टोक्यो ओलंपिक 1964 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान से 1960 रोम ओलंपिक की हार का बदला लिया और 1-0 से हराकर सातवीं बार गोल्ड जीता.