Sunday , October 27 2024

सुबह नाश्ते में सर्व करें कॉर्न एंड फ्रूट्स चाट, देखें विधि

कॉर्न एंड फ्रूट्स चाट बनाने के लिए सामग्री-

-मकई के दाने आधा कप उबले हुए

-अनार 1/2 कप

-संतरे के कुछ टुकड़े

 

-सेब कटा हुआ

-नींबू का रस आधा छोटा चम्मच

-जीरा पाउडर 1/2 छोटा चम्मच

-इमली का पानी 3 बड़े चम्मच

-चाट मसाला 1 छोटा चम्मच

-कटी हुई हरी मिर्च 1/2 छोटा चम्मच

-स्वादानुसार नमक

-हरा धनिया कटा

-पुदीने की पत्तियां कटी हुई

कॉर्न एंड फ्रूट्स चाट बनाने की रेसिपी-

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरा लेकर उसमें मकई के दाने, अनार के दाने, संतरा और सेब डाल लें। फिर आप इसमें जीरा पाउडर, चाट मसाला, मिर्च, नींबू का रस, इमली का पानी और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब आपकी कॉर्न चाट बनकर तैयार हो गई है। इसके बाद आप इसको धनिया और पुदीना की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें।