Saturday , November 23 2024

Honor 80 Pro में मिलेगी 12 जीबी रैम और 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले, देखें स्पेसिफिकेशन्स

हॉनर 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन लॉन्च कर दिया गया है। फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन रेगुलर प्रो मॉडल जैसे ही हैं। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic OS 7.0 स्किन पर चलता है। कंपनी ने फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है।

इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले 1,000 यूनिट पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है.

कंपनी ने Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन को 3599 युआन (करीब 43,300 रुपये) में लॉन्च किया है। इसे ब्राइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और मॉर्निंग ग्लो कलर में खरीदा जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने अभी इसके ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 160MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो हैंडसेट 5जी, ब्लूटूथ वी5.2, वाई-फाई 802.एनएफसी, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।