Friday , November 22 2024

कपिल देव ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ कहा:”कभी-कभी मेरे पास शब्दों की कमी हो जाती”

1983 में कपिल देव की अगुआई में भारतीय टीम ने पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था। कपिल देव की गिनती भारत के महानतम कप्तानों और खिलाड़ियों में होती है।

कपिल देव अपने बेबाक स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। अब कपिल ने भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव  को लेकर बयान दिया है।

कपिल देव  ने एक चैनल पर बातचीत करते हुए कहा ‘कभी-कभी मेरे पास शब्दों की कमी हो जाती है। जब हम सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखते हैं तो हमें आश्चर्य होता है कि हम ऐसा खिलाड़ी फिर कब देखेंगे। वो लैप शॉट, फाइन लेग शॉट के अलावा खड़े खड़े मिड ऑन और मिड विकेट की ओर भी छक्का जड़ सकते हैं, जिससे गेंदबाज डर जाता है’।

उन्होंने आगे कहा कि ‘सूर्यकुमार अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से गेंदबाजों को मुश्किल कर में ले आते है और वो गेंदबाजी की लाइन-लेंथ का बेहद अच्छी तरह से पढ़ लेते और मैदान के चारों ओर खेल लेते है।ऐसे कुछ ही लोग होंगे, जो सूर्यकुमार की तरह सफाई के साथ गेंद को खेल पाते हैं’।