फोटो :ठंड में स्कूल जाती एक इंटर कॉलेज की छात्राऐं
जसवंतनगर(इटावा)। जिला प्रशासन ने भीषण सर्दी को देखते हुए प्राइमरी और बेसिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की छुट्टी कर दी, लेकिन कक्षा 9 एवं ऊपरी कक्षाओं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया है।
इस रिकॉर्ड तोड़ सर्दी में दौड़ते छात्र-छात्राएं जब स्कूलों के लिए निकलते हैं, तो लोगों को उन पर तरस आता है।
भीषण सर्दी में जब 10 बजे सरकारी कार्यालय में पहुंचने वाले अधिकारी कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। वही सुबह 9 बजे से कक्षा 9 एवं ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने बाले छात्र-छात्राएं स्कूल कॉलेजों की ओर जाते दिखते हैं। लोग टिप्पणी करते हुए दिखाई देते हैं कि शासन -प्रशासन ने उनकी छुट्टियां क्यों नहीं की हैं? सर्दी से जब दफ्तरों में पूरी संख्या नहीं पहुंच रही है, तो अवयस्क छात्र-छात्राओं को अनुशासन की दौड़ में क्यों घसीटा जा रहा है ?
मांग की गई है कि प्रशासन को ऊपरी कक्षाओं के विद्यार्थियों पर तरस खाकर उनकी भी छुट्टियां कम से कम इस भीषण सर्दी में अवश्य करनी चाहिए।
*वेदव्रत गुप्ता