Sunday , October 27 2024

शान्ती देवी कॉलेज के प्रधानाचार्य को रूस की यूनिवर्सिटी से मिला अवार्ड

फोटो:-नई दिल्ली में अवार्ड प्राप्त करते प्रतीक यादव

जसवंतनगर (इटावा)। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने को लेकर नगर की पूर्व पालिका अध्यक्ष विमलेश यादव के पुत्र प्रतीक यादव को रूस की यूनिवर्सिटी सम्मानित करते हुए डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि प्रतीक यादव यहां जसवंतनगर में शांति देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हैं।

नई दिल्ली स्थित इंडिया हैविटेड सेंटर में यूनिवर्सिटी ऑफ मकारिया , रशिया के दीक्षांत समारोह में यह उपाधि उन्हे प्रदान की गई है।

समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एवार्डीज को डॉकटरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया, नगर के विद्यालय शांती देवी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रतीक यादव को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों से प्रेरित होकर रशिया की यूनिवर्सिटी ऑफ मकारिया ने डॉक्टर ऑफ एजुकेशन की उपाधि से सम्मानित किया गया ।

इस अवार्ड सेरेमनी में अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य डॉ. किरीट सोलंकी, मेंबर सेक्रेटरी- आई सी पी आर- शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार डॉ सच्चिदानंद मिश्रा,कैडिला फ़ार्मा कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ प्रमोद कुमार राजपूत, डॉ. परीन सोमानी लंदन, डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस- उ.प्र- सेवानिवृत्त ओ पी सिंह, डॉ. लैला. एम (इरान), डॉ. संदीप मारवाह,चांसलर-आफ्ट यूनिवर्सिटी, चार्ल्स थामसन आस्ट्रेलिया, एंका वर्मा रोमानिया, श हेना पैघम अफ़ग़ानिस्तान, रवि इंद्र सिंह सीनेट मेंबर- पंजाबी यूनिवर्सिटी, जितेंद्र मणि त्रिपाठी डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस -नई दिल्ली मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स इंदौर के समूह निदेशक डॉ पुनीत कुमार द्विवेदी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

प्रधानाचार्य प्रतीक यादव को रूस से अवार्ड प्राप्त होने पर उन्हें नगर की कई संस्थाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

*वेदव्रत गुप्ता