पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर
करहल/मैनपुरी- जनपद मैनपुरी में एक बार फिर इंसानियत देखने को मिली। जहां प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को एंबुलेंस ना मिलने के कारण उन्हें पैदल ही घर ले जाने लगे। जब यह माजरा मैनपुरी में तैनात की नजर पड़ी। तो उन्होंने तत्काल एंबुलेंस मगवाकर जच्चा और बच्चा को सुरक्षित घर पहुंचाया।
जिला प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा व ईएमटी भगवान स्वरूप ने सीएचसी पर उपस्थित लोगों को जानकारी दी है कि प्रसव पीड़िता को सरकार द्वारा 108,102 एम्बुलेंस सेवा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। कॉल करें तत्काल सेवाएं उपलव्ध होंगी। करहल सीएचसी पर महिला चिकित्सक की टीम द्वारा नार्मल डिलेवरी सकुशल कराई गई। जहां बच्चे के जन्म के उपरांत ठेली से जच्चा खुशबू, बच्चे को पति ब्रजेश, माँ के साथ मोहल्ला काजी घर ले जा रहे थे। यह देख कर जिले के (108/102) के प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा व हेल्प डेस्क भगवान स्वरूप ने उनको तत्काल रोका और सरकार द्वारा चलाई जा रहीं 102 एंबुलेंस की सेवा के बारे में बताया और जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस की सुविधा से सुरक्षित घर पहुंचाया। महिला के परिवार वालों को अन्य लोगों को सरकारी 102 एंबुलेंस निशुल्क सेवा के बारे में पूरी जानकारी प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा ने दी है कि भविष्य में कभी भी गर्भवती को आवश्यकता पड़ने पर 102 नंबर पर कॉल करके सुविधा मिलेगी। जिसके साथ ये भी बताया है कि यह सुविधा 100% निशुल्क है। एंबुलेंस की सेवा पाकर जच्चा- बच्चा सुरक्षित अपने घर को पहुँचे। जिसमें लाभार्थी खुशबु पत्नी बृजेश कुमार निवासी मोहल्ला काजी करहल को पायलट संजीव कुमार, ईएमटी दुर्वेश कुमार सेवा में मौजूद रहे।