फ़ोटो: मलाजनी मिनी सचिवालय मैं ग्रामीणों की समस्याएं सुनते तथा नगला रामसुंदर में गौशाला का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अवनीश राय
जसवंतनगर(इटावा)। युवा दिवस पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने यहां जसवंत नगर इलाके के विनय गांव में चौपाले लगाकर जन समस्याएं सुनी साथ ही वह गौशालाओं को देखने भी पहुंचे और
गोवंशो के खाने पीने तथा रहने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
सबसे पहले जिलाधिकारी मलाजनी स्थित मिनी सचिवालय पहुंचे ,जहां पर उन्होंने चौपाल में मौजूद महिला व पुरुषों से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन ,आवास, ,आयुष्मान कार्ड, आदि योजनाओं की जानकारी ली ।
गांव की सर्वेश कुमारी तथा रंजीत कुमार ने आवास दिलाने की मांग की। कुलदीप शाक्य, गौरव शाक्य ने हाइवे पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग करते कहा कि आए दिन हाईवे पर घटनाएं होती रहती हैं, जिसके कारण ओवरब्रिज बनना जरूरी है। जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र भेजने के लिए कहा । प्रवल प्रताप सिंह ने पारवारिक जमीन के बटवारे के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिलाधिकारी ने एसडीएम को इस समस्या के निस्तारण कराने के आदेश दिए।
इस दौरान ग्राम प्रधान लक्ष्मीनारायण, सचिव आरती, तथा क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।
बाद में वह बलरई क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुंदर में स्थिति गोशाला देखने पहुचे ,वहां पर टीन शेड पड़ने का काम चल रहा था। उन्होंने इस काम को शीघ्र से शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भूसे, तथा जानवरो के रहने व खाने की व्यवस्थाओं को देखा। वह रायनगर गोशाला देखने जब वह पहुचे तो उन्होंने वहां छोटे एरिया में बनी गौशाला को बड़ी गोशाला में तब्दील करने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी के आकस्मिक दौरे के दौरान एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु, खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा, तहसीलदार प्रभात राय आदि मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता