Saturday , November 23 2024

कोतवाली के माल खाने में रखा मुकदमों से संबंधित पुराना सामान किया गया नष्ट

फोटो-निस्तारित मुकदमों का बरामद सामान नष्ट करने के दौरान मौजूद अधिकारी

अजीतमल। कोतवाली अजीतमल में उच्चाधिकारियो के आदेश के बाद चलाये जा रहे अभियान के तहत 94 की संख्या में पुराने मुकदमों से संबंधित पुराने जंग खा रहे सामानो की सूची बनाकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नष्ट किया गया।

गुरूवार को कोतवाली अजीतमल मंे उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान की मौजूदगी में कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने कोतवाली के मालखाने में पुराने व खराब हो गये लम्बे समय से रखे सामानो की लिस्ट तैयार करवाकर उन्हे नष्ट करवाया है। कोतवाली के मालखाना प्रभारी दिनेश सिंह की देखरेख में रखे सामान को अधिकारियो की मौजूदगी में 19 तंमचा, 2 रायफल 315 वोर, 2 बन्दूक 12 बोर, 53 कारतूस, 11 मादक पदार्थ से सम्बन्धित मुकदमों में रखी गयी गाजा, चरस, स्मैक, नशीला पाउडर आदि सहित पुरानी पोटली, कपड़े आदि 94 नग नष्ट किये गये है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि बन्दूक तंमचा आदि को कटर से कटवाकर एंव सामान को नष्ट करवाकर जमीन में दबा दिया गया है तथा कपड़े आदि सामान जलाकर नष्ट कर दिया गया है।

योगेंद्र गुप्ता